खगड़िया से पूर्णिया तक अभी टू लेन है सड़क
कुरसेला. एनएच-31 को फोरलेन में परिवर्तित करने की उम्मीद साकार होने वाली है. आगामी जनवरी-फरवरी माह से धरातल पर कार्य प्रारंभ होने की संभावना है. नेशनल हाइवे को फोरलेन में बदलने के खबर से खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार जिले के जनमानस में खुशी व्याप्त है. उक्त आश्य की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में देते हुए बताया कि खगड़िया से पूर्णिया एनएच-31 को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए चार हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इस राशि से 143 किमी फोरलेन का निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केबिनेट से एप्रूवल मिलते ही फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य आगामी डेढ़ माह के अंदर प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाल कर रखा हुआ है. फोरलेन बनाने की प्रक्रिया नये साल से प्रारंभ होने की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए फोरलेन मैप के तहत सड़क की मापी सहित अन्य कार्य शुरु हो जायेगी.प्रस्तावित फोरलेन का क्या स्वरूप होगा, इस बात की जानकारी टेंडर प्रक्रिया पुरा होने के बाद ज्ञात हो सकता है. अटकल लगायी जा रही है कि पूर्णिया से खगड़िया के बीच पड़ने वाले बाजारों में फ्लाई ओवर के साथ लिंक रोड का निर्माण किया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फोरलेन सड़क के लिए जिन स्थानों पर जमीन कम पड़ेगी. उन जगहों पर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. नेशनल हाईवे 31 को फोरलेन बनने से सड़क परिचालन में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है. दुर्घटना के साथ सड़क जाम के समस्याओं से निजात मिल सकेगी. परिचालन में समय का बचत हो सकेगी. व्यवसायिक कारोबार में ट्रांसपोर्टिंग की सहुलियत होगी. कोसी सीमांचल के लोगों का नेशनल हाईवे को फोरलेन में परिवर्तित करने का अहम मांगों में एक रहा है, जिसके पूरा होना का समय करीब आ चुका है.
फोरलेन अनुरूप कोसी नदी पर होगा पुल निर्माण
फोरलेन सड़क के अनुरूप कुरसेला के कोसी नदी पर पुल निर्माण का कार्य आवश्यक होगा. फोरलेन बनाने के साथ कोसी नदी पर पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सकता है. फोरलेन बनाने तक पुल का निर्माण पुरा करने की आवश्यकता होगी. संभावना है कि कोसी नदी पर नये पुल निर्माण के लिए अलग से टेंडर हो सकता है. उम्मीद किया जा रहा है फोरलेन बन कर तैयार होने तक पुल का निर्माण पुरा कर लिया जा सकता है, जिससे फोरलेन की उपयोगिता सिद्ध हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

