बलिया बेलौन बेनी जलालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नाहिद आलम ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए बीएलओ प्रत्येक मतदान केन्द्रों में शिविर लगा कर आपत्ति व आवश्यक दस्तावेज ले रहे हैं. सभी लोगों को इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा की बीएलओ जो आवश्यक दस्तावेज की मांग कर रहे है. समय पर जमा करें. ताकि सभी मतदाताओं का नाम जुड़ जाये. चुनाव आयोग पूर्व में जन्म प्रमाणपत्र के लिए 11 दस्तावेज को मान्य दिया है. उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी से आधार कार्ड, राशनकार्ड, ईपिक कार्ड को आवश्यक दस्तावेज में मान्यता दिये जाने से संबंधित पत्र निर्गत किये जाने की मांग की है. ताकि मतदाताओं में संदेह नहीं रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

