7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुमेला बरंडी तटबंध सड़क निर्माण में अनियमितता से आक्रोश

गुरुमेला बरंडी तटबंध सड़क निर्माण में अनियमितता से आक्रोश

– 5.62 करोड़ से 3870 मीटर बनना है तटबंध सड़क रोलर से मिट्टी नहीं बैठाने व पानी नहीं डालने, गंगा का बालू मेटल के साथ डालने का आरोप – बिना सूचना पट के किया जा रहा कार्य. पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल बरारी प्रखंड के बाढ़ कटाव पीड़ित का दंश झेल रहे गुरुमेला पंचायतवासी के लिए बांध पर सड़क बनना सुखद पहल है. कार्य में भारी अनियमितता ग्रामीणों को कर्तइ बर्दास्त नहीं है. जलसंसाधन विभाग बिहार सरकार के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला अन्तर्गत बरारी, समेली एवं कुरसेला प्रखंड को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण योजना जो बरारी प्रखंड के ग्राम पंचायतराज गुरुमेला में बरंडी नदी के बायां तटबंध पर चैन संख्या 06 से चैन संख्या 135 तक सात मीटर चौड़ी तटबंध पर सड़क निर्माण का कार्य तेज गति से आनन- फानन में किया जा रहा है. पंचायत की ग्रामीण एवं मुखिया राजकुमार यादव बताते है कि जलसंसाधन विभाग द्वारा गुरुमेला में बरंडी नदी बायां तटबंध बांध में मिट्टी भराई के साथ पक्की सड़क का निर्माण कार्य बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय काढागोला के एई, जेई एवं संवेदक की मिलीभगत से घोर अनियमितता के साथ किये जाने पर उसे रोका एवं टोका गया. इसपर धमकी दी गयी कि जैसे भी काम हो रहा होने दे नहीं तो काम बंद कर दिया जायेगा. एक ओर सटा बरंडी नदी एवं दूसरी ओर गंगा नदी है. तटबंध में मिट्टी डालकर उसे रोलर से दबाया जाना था जो नहीं किया गया. तटबंध की मिट्टी को बैठाया नहीं गया और उसी पर गंगा किनारे का बालू में पल्टा जेसीबी से मिक्स जैसे तैसे तटबंध पर डालकर उसे समवल किया जा रहा है. जो बाढ के समय टीकेगा हीं नहीं. कमजोर तटबंध पर कमजोर मेटेरियल डालकर सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता को ताख पर रखकर किया जाना किस तरह से संवैधानिक है. लोगों ने कहा आमलोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई जो सरकार योजनाओं में लगाती है. लूट खसोट करने के लिए. मजबूत बनाना होगा तटबंध सड़क लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. वार्ड सदस्य सुरेश सिंह निषाद ने विभाग एवं संवेदक पर आरोप लगाते हुए बताया कि साढ़े पांच करोड़ की योजना है लूट मची है. योजना का कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया है. ग्रामीण की सुनते नहीं है अधिकारी. भ्रष्टाचार खुलेआम योजना में दिख रहा है. उन्होंने डीएम से स्थलीय जांच कर सहायक अभियंता एवं जेई व संवेदक पर कार्रवाई की अपील की. ग्रामीण प्रदीप यादव ने बताया कि तीन प्रखंडों को जोड़ने वाला तटबंध सड़क से मधेली की ओर ढाला व अन्य ढाला को दुरुस्त नहीं किया जा रहा. योजना मद एवं राशि व मटेरियल आदि का योजना सूचना पट क्यों नहीं लगाया है. तटबंध सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. एई एवं जेई की मिलीभगत से सारा खेल चल रहा है. ये लोग साईड पर आते है थोड़ी देर रुके फिर चल दिये. ऐसी परिस्थिति में योजना का काम तो होगा लेकिन गुणवत्ता कही नहीं होगी. फिर यहां की जनता की परेशानी बनी रहेगी. ग्रामीणों ने बताते है कि तटबंध मजबूत हो तभी तो सड़क भी मजबूत होगा. विभागीय अधिकारी की मनमानी के कारण सड़क निर्माण का काम कमजोर हो आखिर कौन देखेगा इसे. खेती का समय है खेतों से फसल लेकर घर एवं खलिहानो में ले जाना है बांध पर पर ट्रैक्टर का पहिया अभी धंस जाता है तो सड़क बनेगा तो क्या होगा. बाढ़ के समय दोनों ओर पानी होगा. उस समय क्या होगा. सरकार की योजना का बंदर बांट नहीं होना चाहिए. डीएम को इस स्थल जांच कर कड़ा कदम उठाना होगा. बाढ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला के सहायक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि योजना का बोर्ड नहीं लगा है. 5.62 करोड़ की योजना है. जो 3870 मीटर काम बरंडी नदी बायां तटबंध गुरुमेला में कराया जा रहा है. जो 15 मई तक पूरा करना है. कई तरह की परेशानी है. अनियमितता पूर्ण कार्य के सवाल पर बताया कि काम में गड़बड़ी की रिपोर्ट की विभाग को की गई है. ग्रामीण एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि ने आक्रोश जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel