कुरसेला एनएच 31 के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ सदर ने कुरसेला नया चौक कोसी सड़क पुल का निरीक्षण कर सड़क के परिचालन को सुचारु व्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अधिकारियों के निरीक्षण में सीओ अनुपम, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण में सड़क से अतिक्रमण हटाने और विस्थापित दुकानदारों को वैकल्पिक जगह के लिए विचार किया. वाहनों का पार्किंग टोटो ऑटो का पड़ाव बनाने के लिए स्थल चिन्हित किया. यातायात कोरोबार व्यवस्था को सामंजस्य स्थापित करने के दिशा में निर्णय लिया गया. इस दिशा में अगले माह तक निर्णय पर अमल करने की बात कही गयी है. कुरसेला का प्रशासन को कार्य के दिशा में अग्रसर बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

