21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने कटिहार से भरी हुंकार, कांग्रेस और राजद पर बोला हमला, जानिए लालू-तेजस्वी के लिए क्या कहा..

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित किया. जानिए भाषण में क्या कुछ कहा..

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सीमांचल में जनसभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में सीमांचल के तीन सीटों पर मतदान होना है. रविवार को कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गृहमंत्री अमित साह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से एनडीए की ओर से उतारे गए जदयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

अमित शाह बोले..

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे लगवाकर किए. बिहार की 40 की 40 सीटें जीताने की अपील उन्होंने की. अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को ये तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का प्रधानमंत्री कौन होगा. पूरे देश में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं. कटिहार वालों को कहने आया हूं कि आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो तीर छाप पर वोट दें. आपका एक-एक वोट मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा.

परिवारवाद और जातिवाद पर हमला..

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और जातिवाद व तुष्टिकरण को समाप्त किया. कांग्रेस पार्टी व इनके साथी लालू जी कहते थे गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटती थी. नरेंद्र मोदी सरकार के मुफ्त अनाज योजना का बखान अमित शाह ने किया. कांग्रेस और राजद एक होकर भाजपा-जदयू के खिलाफ लड़ रही है. लालू यादव ने बिहार को जंगलराज में बदलकर रख दिया. राबड़ी-लालू शासनकाल आप याद किजिए. एनडीए की सरकार बनी तो सबके साथ अत्याचार बंद हुआ.

ALSO READ: नीतीश कुमार ने परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और राजद को घेरा, जानिए किशनगंज की रैली में क्या बोले सीएम..

लालू यादव पर बोला हमला..

मैं लालू यादव को कहना चाहता हूं. इसी कांग्रेस ने पिछड़ों का विरोध किया. मंडल कमीशन का विरोध किया. पिछड़ा समाज के विरोधी कांग्रेस की गोद में लालू व इनके बेटे बैठे हैं. भाजपा ने सबसे पहले पिछड‍़ा-अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री बनाया है. गरीब चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया है. अमित शाह ने कहा कि लालू जी के लालटेन व पंजे के साथ अन्याय, भूखमरी, गरीबी तो एनडीए के साथ आने पर डबल इंजन सरकार मिलेगी जो बिहार को आगे बढ़ाएगी. अमित शाह ने कटिहार के जदयू उम्मीदवार को जीताने की अपील जनता से की.

कश्मीर और सर्जिकल स्ट्राइक का भी किया जिक्र..

अमित शाह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे पूछते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना देना है. खरगे जी, आपको मालूम नहीं है कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है. धारा 370 को कांग्रेस व लालू यादव की पार्टी दबाकर बैठी थी जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया. कांग्रेस सरकार में आए दिन आतंकवादी जब बम धमाके करते थे तो वो कुछ नहीं बोलते थे. जब मोदी जी की सरकार आयी और पुलवामा हमला हुआ तो दस दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया. मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया. लालू यादव फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं.

मोदी सरकार के कामों को गिनाया..

अमित शाह ने बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा दी गयी राशि और विकास परियोजनाओं का जिक्र किया. कटिहार में बने सड़क प्रोजेक्ट, फ्लाइओवर आदि के बारे में उन्होंने बताया. अमित शाह ने रिवर फ्रंट का भी काम सरकार के खाते में गिनाया.

सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को घेरा..

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए बिहार में पूर्व की कांग्रेस व राजद की सरकार को निशाने पर लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार हमने उन्हें मौका दिया. लेकिन उन्होंने गड़बड़ किया तो उन्हें हटा दिया. भाजपा के साथ अपने पुराने संबंध के बारे में नीतीश कुमार ने जनता को बताया. नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया. मुस्लिमों के लिए किए गए काम के बारे में बताते हुए नीतीश कुमार ने बदलाव का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार ने सबके लिए काम किया है. लड़कियों व महिलाओं के लिए किए गए कामों को भी गिनाया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हित में काम होता है. बिहार में हमलोग 40 की 40 सीटें और देशभर में 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार को जो भी जरूरत है उसमें ये मदद करेंगे. अमित शाह की प्रशंसा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम इधर-उधर भी भागे तो हमसे इन्होंने बात की. हम अब कहीं नहीं जाएंगे. यहीं साथ रहेंगे. कटिहार से जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी को जीताने की अपील नीतीश कुमार ने जनता से की.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel