कटिहार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटिहार शाखा ने शनिवार को कटिहार ग्रामीण प्रखंड के मझेली गांव में समाज की अंतिम कड़ी मे गुजर बसर कर रहे 50 परिवारों के बीच कंबल बांटा. चेयरमैन डॉ रंजना झा ने कहा, ठंड मे ठिठुरते लोगों के लिए कंबल जीवनदान से कम नहीं. रेडक्रॉस विगत दिनों टिकैली में कंबल वितरण किया. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उपस्थित रहे. रेडक्रॉस की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा में रेडक्रॉस सबसे आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करती है. चाहे बाढ़, अगलगी हो या ठंड का समय हो, रेडक्रॉस के सदस्य पीड़ितों की सेवा में सदा अपना हाथ आगे बढ़ाते है. जो वाकई में अनुकरणीय है. अनिल चमरिया व सह सचिव विवान सरकार के साथ पुरुषोत्तम मोदी, बिमल सिंह बेंगानी, देवराज शर्मा, नरेश साह, आलोक सिंहा, नरेश साह, बबन झा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि लाभार्थी के सूची बनाकर कंबल वितरण किया. प्रकाश रंजन के साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

