उच्च विद्यालय बारसोई में विधायक का भव्य स्वागत, शिक्षा में लापरवाही पर सख्त संदेश
बारसोई. नगर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बारसोई में नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने विधायक को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों ने भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि विधायक संगीता देवी उच्च विद्यालय बारसोई की पदेन अध्यक्ष हैं. विद्यालय के शैक्षणिक, भौतिक एवं समग्र विकास को लेकर विद्यालय परिवार को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विधायक के सहयोग से छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान एवं विद्यालय विकास के कार्यों को नयी गति मिलेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संगीता देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उच्च विद्यालय बारसोई शिक्षा का मंदिर है. इसके उत्थान के लिए वह हर समय तत्पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं. इसलिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. विधायक ने यह भी कहा कि सरकार की सभी शैक्षणिक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं तक पहुंचे, इसके लिए शिक्षा विभाग को विशेष मुहिम चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके.शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
विधायक संगीता देवी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालयों में पठन-पाठन, अनुशासन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. इसमें किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

