पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सीडीपीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ प्रतिनिधि, बारसोई. बच्चों में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी आवश्यक है. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं की क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता है. इसको लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. उक्त बातें बारसोई की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी ने बारसोई में मंगलवार को पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पोषण पर ध्यान देने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. आंगनबाड़ी केंद्र में खेल गतिविधियों के संचालन के लिए अच्छे तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित कर आंगनबाड़ी केंद्र को शिक्षण केंद्र में बदलने की दिशा में पहल की जा रही है. ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 13 से 28 मई तक चलेगा. इसमें कुल चार बैच होंगे. प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण तीन दिन तक दिया जायेगा. इस अवसर पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका तथा केंद्र की सेविकाएं उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है