आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल पंचायत के वार्ड छह में हरदरा संथाली टोला में विधायक निशा सिंह के कोष से छठ घाट निर्माण कार्य किया जा रहा है. संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाये जाने का ग्रामीणों द्वारा विरोध जताते हुए कार्य को बंद करा दिया गया. खुरियाल पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 में हरदरा संथाली टोला में विरोध जता रहे ग्रामीणों में उत्तम दस, सुशांत दास, चलवा मंडल, शीला देवी, अकाली दास, शांति देवी, कुंती देवी, शोखी देवी, मिलो शर्मा, अनीता देवी, रबोती मसीमत, सुमित्रा देवी, निभा देवी, अंजलि देवी, बिफो देवी, सृष्टि कुमारी, झरिया देवी, संगीता देवी, गोलियां देवी, अभनि देवी, चंचली देवी एवं कलावती देवी ने निर्माण कार्य पर आक्रोश जताते हुए कहा उच्च स्तरीय जांच होने तक निर्माण कार्य बंद कर दिया है. निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा बगैर जेई की उपस्थिति में निर्धारित एस्टीमेट से हट कर घटिया सामग्री व गुणवत्ताहीन लोहा को निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा संवेदक नन्दलाल पाल जैसे तैसे काम कर यहां से निकल जायेगा. यहां हम लोगों को रहना होगा. जिसका कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. अन्यथा यह काम नहीं होने देंगे. विधायक को हम लोगों ने चुना है, ताकि समाज में बेहतर काम हो सके तो दूसरी ओर विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा घटिया किस्म का काम किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है. संवेदक नन्दलाल पाल जो मंडल अध्यक्ष भाजपा आजमनगर मुख्यालय सह बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा निर्माण कार्य निर्धारित प्राक्कलन के आधार पर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को काम नहीं देने और स्थानीय संवेदक से काम नहीं लेने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जेई प्रमोद कुमार से दूरभाष पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा संवेदक से आवश्यक जानकारी जुटाने पर हीं कुछ बता पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है