कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के चरखी मोड के निकट शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने कोलासी निवासी बाइक सवार 45 वर्षीय सतीश कुमार सिंह को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायल को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान पाया कि सतीश कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उनकी हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के डॉ गिरीश चंद्र ने बताया कि घायल को हेड इंजरी है. हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

