फलका थाना क्षेत्र के रहमत नगर में साइकिल चोर क़ो ग्रामीणें ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने साइकिल मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित साइकिल मालिक नुरहुसैन ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि मैं अपना साइकिल से एटीएम कार्ड लाने फलका बाजार स्थित बैंक गया था. बैंक के नीचे साइकिल खड़ी कर एटीएम कार्ड लेने बैंक के अंदर चला. वापस आया तो उक्त स्थल पर साइकिल नहीं था. खोजबीन में एक लड़का आसिफ महेशपुर निवासी मिला उनका भी साइकिल उक्त स्थल से गायब था. दोनों मिलकर साइकिल का खोजबीन के क्रम फलका बाजार स्थित गेड़ाबाड़ी रोड़ गया तो देखा कि एक व्यक्ति मेरा साइकिल लेकर भाग रहा था. पकड़कर पूछताछ किया. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम मुकुन व्याधा बसगढा थाना कोढ़ा निवासी बताया. आरोपित ने उक्त साइकिल चोरी कर घर ले जाने की बात स्वीकार किया. साथ ही दूसरा साइकिल के बारे में आरोपित ने कहा, मेरे ही गांव का बलवीर व्याधा चोरी कर ले गया है. आरोपित को चोरी के साइकिल के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

