Aaj ka Kanya rashifal 26 December 2025: आज 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार है पंचांग के अनुसार आज पौष माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 1:43 दिन तक रहेगी ,इसके बाद सप्तमी तिथि आरंभ होगी. ग्रहों के राजा सूर्य, मंगल एवं शुक्र के साथ धनु राशि में उपस्थित है. वही चंद्रमा राहु के साथ कुंभ राशि में रहेंगे. शनि मीन राशि में है तथा गुरुदेव बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री होकर विराजमान है. केतु सिंह राशि में और बुद्ध वृश्चिक राशि में बैठे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से आज का दिन कैसा रहेगा.
Kanya Aaj ka Rashifal कन्या आज का राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सोच समझकर निर्णय लेने और व्यवस्था बनाए रखने का संकेत देता है. आज आप हर काम को सही तरीके से पूरा करने की कोशिश करेंगे. दिन की शुरुआत थोड़ी व्यस्त हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, स्थितियां स्पष्ट होती जाएंगी. अनावश्यक चिंता से बचना आज आपके लिए जरूरी रहेगा.
करियर- कार्यक्षेत्र में आज मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कोई पुराना रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन स्थिर रहेगा, लेकिन नई योजना पर अभी केवल विचार करना ही बेहतर होगा.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी. आय के साथ-साथ खर्चों पर भी ध्यान देना जरूरी होगा. आज फिजूलखर्ची से बचें और भविष्य के लिए बचत पर विचार करें.
प्रेम और संबंध- रिश्तों में आज समझदारी और संयम जरूरी है. छोटी बातों को तूल न दें. दांपत्य जीवन में सहयोग बना रहेगा. अविवाहित जातकों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन पेट या थकान से जुड़ी हल्की समस्या हो सकती है. समय पर भोजन और पर्याप्त आराम लाभकारी रहेगा.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में जिम्मेदारियों का भाव रहेगा. बड़ों की सलाह से मन को शांति मिलेगी. आध्यात्मिक रूप से दिन आत्मचिंतन के लिए अच्छा है.
आज के उपाय- “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. घर में तुलसी के पास दीपक जलाएं.
संदेश- आज सफलता का मूल मंत्र है धैर्य, अनुशासन और सकारात्मक सोच. इन्हें अपनाकर आप दिन को बेहतर बना सकते हैं.
शुभ समय- सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 5
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

