फोटो. 30 वर्ग में सोती शिक्षिका प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनल डीह संथाली में इन दिनों प्रधानाध्यापिका का विद्यालय संचालन के समय कक्ष में नींद मारते हुए फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में देखा जा सकता है कि प्रधानाध्यापिका विद्यालय संचालन के समय कुर्सी टेबुल लगा कर नींद मारती नजर आ रही हैं. हालांकि इस फोटो की पुष्टी प्रभात खबर नहीं करता है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कैहुनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजमल के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने नींद मारती फोटो के साथ जिला पदाधिकारी के नाम लिखे आवेदन पर जिक्र किया है कि प्राथमिक विद्यालय सोनल डीह संथाली की प्रधानाध्यापिका कुमुद कुमारी बीपीएससी पास करके आई हैं, बच्चों को पढ़ाती कम हैं, पीटती ज्यादा हैं. लोगों के शिकायत करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र दिखाकर ग्रामीणों को विभिन्न तरह के केश में फंसाने की धमकी देती है. दर्जनों ग्रामीणों ने कहा, आदिवासी और अल्पसंख्यक के बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. लोगों ने लिखित आवेदन में जांच कर कार्रवाई करने तथा प्राथमिक विद्यालय सोनेल डीह संथाली से हटाने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

