9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग शिक्षक पर छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, पीटा

कोचिंग शिक्षक पर छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, पीटा

– आरोपित शिक्षक के स्वजनों ने किया सड़क जाम फ़ोटो 100 कैप्सन- मौजूद लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार क़ो एक कोचिंग संचालक द्वारा एक नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना सामने आयी. जानकारी छात्र के परिजन को मिलने पर परिजन ने शिक्षक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को पकड़कर थाना ले जा रही थी. तभी आरोपित शिक्षक के आक्रोशित परिजनों ने कुछ छात्र व अभिभावकों को उकसा कर स्टेट हाइवे-77 पर पुलिस वाहन को रोककर आरोपित को छुड़ाकर स्टेट हाईवे को जाम कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. फलका पुलिस के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों व अभिभावकों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया गया. उग्र भीड़ जाम हटाने को लेकर तैयार नहीं हो रही थी. पुलिस व समाजसेवी के द्वारा काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया. छात्र के परिजनों का आरोप था कि शिक्षक उनके पुत्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया है. आरोपित शिक्षक का कहना था कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार है. हमें जबरन घर पर बुलाकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस दोनों पक्षों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. मामले में फलका थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. कांड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सड़क जाम करने वाले कि पहचान की जा रही उसपर भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel