8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लीप फॉर पीस से विश्व में शांति का दिया सन्देश

स्लीप फॉर पीस से विश्व में शांति का दिया सन्देश

स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता कटिहार यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया कटिहार इकाई की ओर से आदित्य पब्लिक स्कूल में स्लीप फॉर पीस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों ने विश्व में शांति का सन्देश दिया. साथ ही, शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. अध्यक्षता चेयरमैन प्रफुल्ल चन्द्र झा ने की. एसोसिएशन कटिहार इकाई के सचिव सुभाष झा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस घोषित किया है. अंतराष्ट्रीय यूथ होस्टल एसोसिएशन ने पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी नए तरीके से इस दिन को मनाने का प्रयास किया है. इसके अंतर्गत बच्चों को पढाई के प्रति जागरूक करने के लिए उनके अपने घर में ही शिक्षा की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया. यूथ हॉस्टल की जिला इकाई के अध्यक्ष असित कुमार गुप्ता ने बच्चों को स्लिप फॉर पीस को लेकर संदेश दिया एवं इसके महत्व के बारे में बताया. इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में कौशल क्षमता का विकास होगा और भविष्य में उन्हें इसका काफी लाभ मिलेगा. भाषण प्रतियोगिता में अदिति झा ने पहला, अर्चना कुमारी ने दूसरा और प्राची आनंद ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया, पोस्टर प्रतियोगिता अदिति झा को पहला, जयंत कुमार को दूसरा, अर्चना कुमारी को तीसरा और प्राची आनंद को चौथा स्थान मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel