Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप गलती से मगरमच्छों से भरे बाड़े में घुस गया है. इसके बाद जो हुआ वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं. मगरमच्छ ने सांप को अपने मजबूत जबड़े में जकड़ लिया. इसी दौरान एक दूसरा मगर आकर सांप को पूंछ वाले हिस्से से पकड़ लिया. दोनों ओर से मगरमच्छ सांप को खींच रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सांप में जान बाकी थी, उसका शरीर हिल रहा था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे करीब एक लाख तीस हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ ने बड़े से सांप की लगभग जान निकाल दी है. उसे अपने मुंह में दबाकर अपने मजबूत दांतों से चबा रहा है. इसी बीच एक दूसरा मगर सांप के दूसरे सिरे को पकड़कर खींच रहा है. वो सांप बिल्कुल मरणासन्न हालत में पहुंच गया है. लेकिन मगरमच्छ उसे छोड़ ही नहीं रहा है. वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो काफी डरावना है. इस वीडियो को करीब 2 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में कुदरत का क्रूर नियम भी दिखाई दे रहा है. यहां हर ताकतवर अपने से कमजोर को मार डालता है, खास कर जंगली जानवरों में. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बाड़े से बाहर मौजूद है. वीडियो में इंसानों की आवाज भी सुनाई दे रही है. शायद इस सांप को कहीं बाहर से लाकर बाड़े में छोड़ा गया था. बाड़े में काफी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है.

