Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शेरनी का हिरण के बच्चे के लिए उमड़ी ममता दिखाई दे रही है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक खूंखार शेरनी हिरण के बच्चे को अपने बच्चे की तरह लाड़ कर रही है. उसे अपनी जीभ से सहला रही है. उसे दुलार कर रही है. शेरनी हिरण के बच्चे को अपना शिकार बनाने के बजाय उसे अपने बच्चे की तरह पाल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है.
वीडियो में दिख रहा शेरनी का प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शेरनी का प्यार दिख रहा है. वो अपनी जीभ से नन्हे हिरण को पुचकार रही है. एक मां जैसे अपने बच्चे को दुलार करती है शेरनी भी उसी तरह हिरण के बच्चे की देखभाल कर रही है. एक जगह से दूसरी जगह जाने के दौरान शेरनी ने हिरण के बच्चे को बड़ी सावधानी से अपने मुंह से पकड़ा है ताकि बच्चे को दांतों से चोट न लग जाए. हिरण भी समझ नहीं पा रहा है कि आखिर शेरनी को हुआ क्या है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो यह साबित कर रहा है कि जंगली जानवरों में भी कभी-कभी मानवीय भावनाएं दिख जाती है. शेरनी जो जंगल की सबसे खतरनाक शिकारी में से एक है, उसने अपनी प्रवृत्ति को दरकिनार कर एक कमजोर हिरण के बच्चे को पाल रही है. हालांकि इंटरनेट पर कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि यह ममता कितने दिनों तक टिकेगी? कुछ यूजर्स ने कहा कि शेरनी चाट पोछ कर हिरण के बच्चे को डिनर के लिए तैयार कर रही है. वो उसे कभी भी मार कर खा सकती है.
Also Read: Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल
Viral Video: 10 शेरों से भिड़ने आ गया एक हाथी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

