31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री के समीक्षा के बाद तैयारी को लेकर हरकत में आया कृषि विभाग

कृषि मंत्री के समीक्षा के बाद तैयारी को लेकर हरकत में आया कृषि विभाग

– अस्सी बसों पर जिले से चार हजार किसान जायेंगे भागलपुर – जगह-जगह बनाया गया बस प्वाइंट प्रतिनिधि, कटिहार भागलपुर में 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर 21 फरवरी काे कटिहार परिसर में कृषि मंत्री द्वारा तैयारी की गहन समीक्षा कर चिंता व्यक्त के बाद कृषि विभाग में शनिवार को हरकत में आया. 21 फरवरी को ही जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर एवं अमदाबाद को छोड़कर एक पत्र जारी कर 22 फरवरी को बैठक दर बैठक के आयोजन में भाग लेने का आदेश दिया था. पहली बैठक सुबह दस बजे संयुक्त कृषि भवन कटिहार में कटिहार, डंडखोरा, मनिहारी, मनसाही एवं प्राणपुर के कर्मचारियों ने भाग लिया. दूसरी बैठक ई किसान भवन कोढा में अपराह्न एक बजे हुई. जिसमें कोढ़ा एवं फलका के सभी कृषि विभाग के कर्मचारियों को टास्क दिया गया. तीसरी बैठक ई किसान भवन समेली में अपराह्न तीन बजे हुई जहां समेली, बरारी, कुरसेला के कृषि विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि भागलपुर में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी अपने अपने पंचायत से किसानों के साथ रहने के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम है. जहां किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 19 वीं किस्त की राशि दिया जाना है. कटिहार जिले से दो लाख से अधिक किसानों को दो-दो हजार की राशि किसान सम्मान निधि के तहत दिया जाना है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकार, तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधकों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत करा दिया गया है. 11 प्रखंडों में बनाये गये अलग-अलग बस प्वाइंट जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान कई तरह के निर्णय लिया गया है. जिसमें 11 प्रखंडाें से करीब चार हजार किसानाें को भागलपुर कार्यक्रम के लिए रवाना होना है. इसके लिए अस्सी बस भेजी जायेंगी. सभी ग्यारह प्रखंडों में अलग-अलग बस प्वाइंट बनाया गया है. हसनगंज में छह, कोढ़ा में ग्यारह इसी तरह से सभी ग्यारह प्रखंडों में अलग-अलग बस प्वाइंट बनाया गया है. ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. किसान सलाहकारों को भी दी गयी जिम्मेवारी 24 फरवरी को भागलपुर जिले में पीएम के कार्यक्रम में किसानों को भाग लेने को जाने के लिए कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों को प्रखंड एवं पंचायत आवंटित किये गये हैं. मनसाही प्रखंड व पंचायत के लिए कदवा के कृषिक समन्वयक अजय कुमार, हसनगंज प्रखंड व जगरनाथपुर पंचायत केलिए कदवा के सागरथ पंचायत के किसान सलाहकार हफीजुद्दीन, हसनगंज के कालकर पंचायत में आजमनगर पिंढाल के किसान सलाहकार राजीव राव को कार्य की महत्ता को देखते हुए सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आवंटित पंचायत के कृषि समन्वयक से समन्वय स्थापित कर भागलपुर जाने वाले किसानों के साथ उपस्थित रहेंगे. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें