कटिहार व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आनंद प्रताप सिंह के असमायिक निधन हो जाने पर बुधवार को अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा. उनका निधन मंगलवार की देर शाम हो गया था. स्व सिंह विगत कई महीनों से बीमार चल रहे थे. सूचना छोटे भाई अधिवक्ता सत्य प्रताप सिंह ने संघ को दी. संघ की ओर से बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष महानंद यादव ने कहा कि संघ ने एक मिलनसार और अच्छे अधिवक्ता को हमेशा के लिए को दिया है. सचिव विजय कुमार झा ने बताया कि स्व सिंह मूल रूप से क्रिमिनल साइड के अधिवक्ता थे. तीन पुत्रों में से दो पुत्र बैंक में कार्यरत हैं. अधिवक्ताओं ने उनके मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. संघ के संयुक्त सचिन मनोज कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार, सहायक सचिव भास्कर प्रताप सोनू, सुमित कुमार वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

