कटिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही शहर में जश्न का माहौल है. शुक्रवार को जब पूरे बिहार में वोटों की गिनती होनी है. उससे एक दिन पहले ही राजनीतिक दलों के समर्थक जीत की खुशी मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. शहर के कई इलाकों में समर्थकों ने माला, पटाखा व मिठाई की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. खासकर शहर के शहीद चौक स्थित फुल दुकानों पर गेंदा फूलों की मांग अचानक बढ़ गयी है. फूल दुकानदारों ने कहा, इस बार एनडीए व महागठबंधन दोनों के समर्थकों ने फूलों का ऑर्डर दिया है. शहीद चौक के फूल विक्रेता राहुल कुमार बताते हैं कि हर चुनाव की तरह इस बार भी गेंदा फूल की मांग सबसे ज्यादा है. शनिवार को गिनती के बाद जैसे ही परिणाम घोषित होंगे. समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत पर फूलों की माला पहनाकर जश्न मनायेंगे. ऐसे में फूलों के बिना खुशी अधूरी होगी. समर्थकों ने पहले ही माला के ऑर्डर दे दिए हैं. दुकानदारों ने बताया कि कटिहार समेत आसपास के जिलों में फूलों की भारी डिमांड को देखते हुए उन्होंने कोलकाता से अतिरिक्त फूलों का ऑर्डर लगाया है. पहले वे पूर्णिया और किशनगंज से फूल मंगाते थे. लेकिन वहां की डिमांड बढ़ जाने के कारण सप्लायरों ने फिलहाल शनिवार को फूल देने से मना कर दिया है. दुकानदारों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही गेंदा फूल की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो चुकी है. सामान्य दिनों में जो माला 20 रुपये की बिकती थी. अब 35 से 40 रुपये तक पहुंच गयी है. शहर में चुनावी नतीजों को लेकर उत्सुकता चरम पर है. एक तरफ लोग टीवी व मोबाइल पर नतीजे देखने की तैयारी में हैं, तो दूसरी तरफ समर्थक जीत के उत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. शनिवार को जब परिणाम आयेंगे तो कटिहार की सड़कों पर फूलों की खुशबू के साथ जश्न का रंग भी बिखेरने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

