– नामांकन फॉर्म जांच के बाद ही छात्र कर सकेंगे लॉगिन – अनुत्तीर्ण छात्र नहीं भर सकेंगे नामांकन फॉर्म प्रतिनिधि, कटिहार स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2023-27 चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम उत्तीर्ण तथा प्रमोटेड छात्र- छात्राओं का नामांकन विवि के आदेश पर तीन अप्रैल तक लिया जाना है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू है. नामांकन महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से लिया जाना है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि छात्र स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर यूएमआईएस द्वारा निर्गत रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज कर लॉगिन करेंगे. इसके बाद फील एडमिशन फॉर्म पर जाकर वांछित विवरणी को दर्ज करेंगे. वांछित विवरणी दर्ज करने के बाद नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर पेमेंट रसीद एवं नामांकन फॉर्म डाउनलोड करेंगे. नामांकन फॉर्म एवं पेमेंट रसीद के साथ सभी वांछित कागजात महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करेंगे. कागजात ससमय जमा नहीं करने पर नामांकन सत्यापित नहीं किया जायेगा. जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेवार होंगे. कागजात जमा करने के दो दिन बाद नामांकन लॉगिन पर जाकर लॉगिन कर नामांकन रसीद प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा सभी वांछित कागजातों की जांच दो दिनों के अंदर कर ली जायेगी. जांच के बाद ही नामांकन रसीद निर्गत किया जायेगा. किसी भी छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय में कागजात जमा करने के दो दिन बाद भी नामांकन रसीद ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो रहा हो तो छात्र- छात्राएं महाविद्यालय से सम्पर्क करेंगे. अनुतीर्ण छात्र छात्राओं का नामांकन किसी भी हाल में नहीं होगा. इन कागजातों की है आवश्यकता नामांकन फॉर्म भरने में जिन कागजातों की आवश्यकता है. उसमें मुख्य रूप से नामांकन फॉर्म, प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, प्रवेश पत्र और टीआर की छायाप्रति, एबीसी आइडी कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लगाना होगा. इसके अलावा आधार कार्ड की छायाप्रति, पेमेंट रसीद के साथ जाति प्रमाण पत्र एससी और एसटी के लिए अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है