कुरसेला : लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक सख्ती बढ़ती जा रही है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले के विरुद्व प्रशासन ने कड़ा रुख अखतियार किया है. सड़कों पर बाइक परिचालन करने वाले को पुलिस सबक सिखा रही है. जिला के सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल बढ़ गयी है. डीएम ने स्थानीय अधिकारियों को सीमा क्षेत्र से वाहनों के परिचालन को लेकर कड़ा निर्देश दिया है. चौक-चौराहे पर लॉकडाउन नियम पालन को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
जिले के आला अधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सक्रिय देखे जा रहे है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाजार सहित गांवों के लोग सहमे हुये है. सुरक्षा को लेकर लोग घरों के अन्दर रह रहे है. राशन, सब्जी, दवा सहित जरुरी कार्यो को लेकर लोग हाट बाजार तक आ जा रहे हैं. हालांकि बाजारों से लेकर गांवों में कुछ जगहों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते पाया गया है. नया बजार कुरसेला हाट में सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राशन वितरण कार्य में दूरी के मापदंडो को अपना रहे है. जनवितरण प्रणाली के बल्थी महेशपुर के डीलर शशि कुमार सिंह व कटरिया के निर्भय कुमार झा ने बताया कि बिना किसी सुरक्षा साधन के दूरी के सर्तकता व सफाई को अपना कर राशन कार्ड धारकों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर रहे है. रोजगार धंधो के बंद पड़ने से गरीब की परेशानी बढ़ती जा रही है. किसानों को मक्का, गेहूं फसल की कटाई तैयारी की चिंताये सता रही है. दियारा क्षेत्र में लगे खीरा, फूट, ककरी की खेती करने वाले किसानों के समक्ष बिक्री का सिमित बाजार होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन में उसकी यह खेती घाटे का कारण बन रहा है.