दंडाधिकारी व तैनात पुलिस पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने का दिया निर्देश कटिहार होली व ईद को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में है. सभी चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को होलिका दहन से ही प्रतिनियुक्त कर दिया है. होली व ईद को लेकर पटना मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में है्. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डटे हुए है. डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त् एसडीओ, एसडीपीओ थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए है. कटिहार, मनिहारी एवं बारसोई अनुमंडल में पुलिस प्रशासन ने संवेदन शील स्थानों का चिन्हित कर वहां पुलिस पदाधिकारी को तैनात कर दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमंडल व थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनानें की अपील कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हुए है. जिले में कुछ स्थानों में होली आज मनायी जानी है तो कुछ स्थानों पर शनिवार को मनाई जायेगी. जुम्मे के दिन होली त्योहार को लेकर सतर्क व मुस्तैद है. डीएम मनेश कुमार मीना एवं एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बीती रात शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया. डीएम व एसपी ने शहरी क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. इसके अलावे होलिका दहन के स्थलों का एवं शहर के महत्वपूर्ण मस्जिद का निरीक्षण कर सदर एसडीपीओ पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें. डीएम व एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में जिलें का सोहार्द नही बिगड़नी चाहिए. हुड़दंगियों व अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाये रखेंगे. सोशल मिडिया पर भी आपत्ती जनक पोस्ट व उस पर कॉमेंट करने वाले आरोपियों की पहचान कर उसके विरूद्ध अविलंब विधि संवत कार्रवाई करेंगे. धार्मिक स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहेगें. बताते चले कि होली को लेकर जिले में 365 संवेदन शील स्थलों को चिन्हित किया गया है. जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

