मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक कटिहार.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन की तैयारी एवं निर्वाचक सूची को सतत प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचक सूची की शुद्धता के क्रम में सभी बीएलओ को निर्देशित किया. बीएलओ को बताया गया कि मतदाता सूची में मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों का विलोपन एवं अहर्ता प्राप्त नागरिकों को नाम पंजीकरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बताया गया कि बीएलओ एवं ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों के नियमानुसार निष्पादन करें साथ ही प्रतिदिन ईआरओ नेट का मतदान केंद्र वार समीक्षा करेंगे. कटिहार दौरे के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी के साथ आगामी विधान सभा में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट का कटिहार प्रखंड परिसर स्थित वेयर हाउस में प्रथम स्तरीय जांच, एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

