बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाय, बकरी तथा अन्य पालतू पशु बांधने पर पशुपालकों पर कार्रवाई की चेतावनी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने पत्र जारी कर गाय, बकरी तथा अन्य पालतू पशु प्रखंड मुख्यालय में बांधे हुए पाये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पालतू पशु बांधे जाने से प्रखंड मुख्यालय परिसर में गंदगी फैलता है. परिसर में लगाए गए पौधे को भी इन पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचता है. जिस कारण से यह कदम उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है