24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

– एजेंसियों पर लगेगा तीन गुना जुर्माना कटिहार कटिहार की सड़कों पर जाम व हादसों की बड़ी वजह बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्श बन रही है. परिवहन विभाग ई रिक्शा एजेंसी एवं चालकों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गयी है. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से चलाये गये संयुक्त कार्रवाई में करीब 40 बिना नंबर व बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा को जब्त कर परिवहन विभाग ने अग्रतर कार्रवाई की है. ई रिक्शा एजेंसी बीस से तीस प्रतिशत राशि लेकर देती है ई रिक्शा जब इस मामले में परिवहन पदाधिकारी ने जब्त किये गये ई रिक्शा चालक से पूछताछ की तो यह बात सामने आयी कि ई-रिक्शा एजेंसियां महज 20 से 30 प्रतिशत रकम लेकर बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन बेच देते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर तब दिया जाता है. जब पूरा भुगतान हो जाता है. यानी सीधे तौर पर यह कहा जाय ई रिक्शा एजेंसी परिवहन विभाग के नियमों की सीधा अनदेखी कर रहे है. 300% जुर्माना व ई-रिक्शा एजेंसी चालक की ट्रेड लाइसेंस किया जायेगा रद्द इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद व यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे एजेंसी मालिकों पर ई-रिक्शा की कुल कीमत का 300 प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही ट्रेड लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel