कटिहार शहर में शनिवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का कड़ा रुख देखने को मिला. शहर में बढ़ते अतिक्रमण व लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. यह अभियान बाटा चौक से शुरू होकर गर्ल्स स्कूल रोड होते हुए न्यू मार्केट तक पहुंचा. जहां सबसे अधिक दुकानदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा रखा था. बाटा चौक से न्यू मार्केट इलाके में दोनों ओर दुकानदारों द्वारा बॉस, टाटी और अस्थायी ढांचा बनाकर सड़क तक दुकानें फैला दी गई थीं. इससे न केवल सड़क संकरी हो गई थी बल्कि लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. स्थिति गंभीर होते देख नगर निगम टीम ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की. अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने समय रहते सामान हटा लिया. लेकिन कई ऐसे भी थे जिन्होंने निगम की चेतावनी के बावजूद सामान नहीं समेटा. ऐसे सभी दुकानदारों का सामान निगम प्रशासन द्वारा मौके पर ही जब्त कर लिया गया. बाटा चौक से न्यू मार्केट रोड तक कपड़े मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना किया गया. अतिक्रमण के कारण न्यू मार्केट और आसपास के इलाकों में रोजाना जाम की स्थिति बनती है. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों में सुधार नहीं ला रहे थे. इसलिए शनिवार को कड़ी कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान गलत तरीके से पार्क किए गए दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया. बाद में चेतावनी देकर छोड़ा गया. सबसे बड़ी बात यह रही कि अभियान खत्म होने के महज दो घंटे बाद ही कई दुकानदारों ने फिर से सड़क पर दुकानें लगाना शुरू कर दिया. इससे प्रशासन की सख्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जब तक नियमित निगरानी नहीं होगी, तब तक अतिक्रमण की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी. हालांकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा. शहर में जहां भी सड़क पर अवैध कब्जा पाया जायेगा, वहां बिना किसी चेतावनी के कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन का यह भी मानना है कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात सुगम होगा. बल्कि शहर की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

