25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्खी देवी हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

लक्खी देवी के चचेरे देवर ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया. फिर गर्भवती होने पर हत्या कर शव को महानंदा नदी में फेंक दिया.

आजमनगर पुलिस अबतक नहीं कर सकी शव बरामद आजमनगर.थाना क्षेत्र के आलमपुर पंचायत के कुशाहा गांव की एक विधवा महिला लक्खी देवी के लापता होने की गुत्थियों को सुलझाते- सुलझाते अचानक खौफनाक मोड़ ले लिया. पुलिस ने छानबीन के दौरान चौंकाने वाली खुलासों के साथ कहा है कि लक्खी देवी के चचेरे देवर ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया. फिर गर्भवती होने पर हत्या कर शव को महानंदा नदी में फेंक दिया. लक्खी देवी के भाई भीम यादव ने रविवार को आजमनगर थाना में आवेदन देकर बहन की गुमशुदगी की जानकारी दी थी. दिये गये आवेदन में भीम ने आरोप लगाया कि उसकी बहन, जो पिछले 10 वर्षों से विधवा थी. कुछ माह पहले अचानक बीमार पड़ी. इलाज के दौरान सामने आया कि वह गर्भवती है. पूछने पर लक्खी देवी ने बताया कि चचेरा देवर राजेश यादव पिता लखन यादव ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान कई बार गर्भपात भी कराया गया. जब यह बात परिजनों को पता चली, तो उन्होंने आरोपित राजेश यादव और उसके परिवार से बात कर शादी की मांग की. लेकिन आरोपित ने साफ इनकार करते हुए धमकी दी कि चाहे जान ही क्यों न लेनी पड़े. शादी नहीं करूंगा इस बीच शुक्रवार की रात लक्खी देवी रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गयी. शनिवार को जब पड़ोसियों से कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने खुद खोजबीन शुरू की. कोई सुराग नहीं मिलने के बाद भाई ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपित राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया कड़ी पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसने लक्खी देवी की हत्या कर शुक्रवार की रात शव को महानंदा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपित के बयान के आधार पर महानंदा नदी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो सका है. साथ ही आरोपित राजेश यादव को पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel