डंडखोरा. डंडखोरा थाना क्षेत्र के सकरेली गांव में गैस कनेक्शन के केवाईसी के नाम पर ठगी हुई है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सुरेन दास उर्फ पप्पू जो मिनी गैस एजेंसी चलाते हैं. उन्होंने केवाइसी के बहाने महिलाओं से दस्तावेज व अंगूठा लेकर बिना जानकारी दिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुलवा दिया. आरोप है कि पप्पू की पत्नी भारती कुमारी जो जीविका से जुड़ी हैं. उन्होंने इस प्रक्रिया का फायदा उठाकर मुख्यमंत्री रोजगार योजना की राशि इन खातों में ट्रांसफर करयी और बाद में राशि निकाल ली. जब महिलाओं ने जांच की तो पता चला कि उनके नाम से पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुले हैं और उनमें सरकारी राशि आई थी, जो अब ट्रांसफर हो चुकी है. इस खुलासे के बाद गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गयी. डंडखोरा थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. महिलाओं का आरोप है कि सुरेन दास सेंट्रल बैंक का मिनी ब्रांच चलाते हैं. बैंकिंग प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी रखते हैं. ऐसे में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े लोगों की मिलीभगत की आशंका भी जतायी जा रही है. आरोपित सुरेन दास और उनकी पत्नी भारती देवी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि वे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकृत प्रतिनिधि नहीं हैं, न ही खाता खुलवा सकते हैं. उनके मुताबिक केवाईसी की प्रक्रिया हर साल होती है, वही की गयी है. खाता खोलने और पैसे निकालने के आरोप बेबुनियाद है. इस मामले में डंडखोरा थानाध्यक्ष विजय कुमार से बात करने पर कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

