कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मूसापुर जुराबगंज नहर पुल के पास से की गयी. पकड़े गये युवक की पहचान सिंटू ग्वाला, पिता अधिक ग्वाला, नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या एक, कोढ़ा निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ इलाके में घूम रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नहर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब्त की बाइक का कागजात मांगे जाने पर आरोपित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार की है. मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

