कोढ़ा. रौतारा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की को महेशपुर, मनिहारी निवासी अरुण कुमार यादव पिता सुधीर यादव ने अपने साथ भगा कर शादी कर ली. इस मामले में पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अरुण कुमार यादव को महेशपुर से गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. गिरफ्तारी के पश्चात युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कटिहार भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

