– दुर्घटना घटी 12:45 बजे, ट्रेन खुली 13:45 बजे, करीब एक घंटे रूकी रही ट्रेन – इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित कटिहार ट्रेन नंबर 15910 अवध-असम एक्सप्रेस लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन सोनपुर रेल मंडल के काढ़ागोला एवं सेमापुर के बीच महारानीगंज में दोपहर करीब 12:45 बजे में एक रेलवे ट्रॉली से टकरा गयी. ट्रेन के इंजन से धक्का लगते ही ट्रॉली इंजन में फंस गयी. ट्राली चालक प्रमोद यादव की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसके शरीर के अनगिनत टुकड़े हो गये. शेष बचे तीन रेलकर्मी इस घटना में घायल हो गये. घटना की जानकारी कटिहार रेल मंडल को दी गयी. डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना हुई. इस ट्रेन में मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान किया. तत्पश्चात ट्रैक की मरम्मति एवं बचाव कार्य में जुट गयी. दरअसल यह घटना सोनपुर रेल मंडल की है. कटिहार रेल मंडल से सटे होने के कारण सोनपुर रेल मंडल ने कटिहार रेल मंडल से सहायता मांगी. जिसके फल स्वरुप एआरटी ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया. इंजन से फंसे रेलवे ट्राली को निकालकर रेलवे ट्रैक व ट्रेन का जांच कर ट्रेन को किया रवाना घटना तकरीबन 12:45 बजे की है जब डाउन लाइन में रेलवे ट्रॉली से ट्रॉली मैन एवं ट्रेक मैन रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे थे. इसी दौरान अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन उसे पीछे से टक्कर मार दिया. जिस कारण ट्रॉली ट्रेन के इंजन में फंस गयी. ए आर टी ट्रेन के घटनास्थल पर पहुंचते ही मेडिकल टीम घायलों के इलाज में जुट गई तथा मैकेनिकल टीम ट्रेन के इंजन में फंसे ट्रॉली को निकालने रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने तथा इंजन एवं ट्रेनों की बारीकी से जांच किया. तदोपरांत 13:45 बजे लगभग 1 घंटे बाद वह ट्रेन कटिहार के लिए रवाना हुई. कहते हैं सीनियर डीसीएम घटना सोनपुर रेल मंडल में घटित हुई है. इसके लिए सोनपुर रेल मंडल ने कटिहार रेल मंडल से सहायता मांगी. फलस्वरूप कटिहार रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल ट्रेन घटनास्थल पर रवाना किया गया. घटना 12:45 बजे घटित हुई ए आर टी ट्रेन के घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात मेडिकल टीम घायलों के इलाज व मेडिकल सहायता देने में जुट गई तथा मैकेनिकल टीम ट्रेन एवं ट्रैक की जांच कर रूट को क्लियर किया, तत्पश्चात 13:45 बजे वहां से कटिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन परिचालन में किसी प्रकार का असर नहीं हुआ. धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

