– पानी टंकी चौक से शहीद चौक तक मार्च निकालकर बंगलादेश के कार्यवाहक पीएम का फूंका पुतला कटिहार बंग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति बढ़ रही हिंसा के विरोध में गुरुवार को अभाविप ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च पानी टंकी चौक से होते हुए शहीद चौक पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया. अभाविप के सदस्यों ने बंग्लादेश के कार्यवाहक पीएम मो यूनुस का पुतला दहन किया. आक्रोश मार्च के दौरान प्रांत उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर अध्यक्ष मनोज, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, मोनू यादव, अमित गुप्ता, जय कुमार, सानू रोशन, प्रणव यादव, शिवम यादव, हैदर, राजा सिंह, सोनू यादव, कृष्ण यादव, अभिजीत समेत अन्य शामिल थे. प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कई वर्षों से जारी राजनीतिक अस्थिरता की आड़ में अल्पसंख्यक समुदायों पर कथित अत्याचारों को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एक हिंदू नेता की नृशंस हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम के द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. वहां की सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा मूकदर्शक बनी हुई है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित वैश्विक समुदाय से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अत्याचारों पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र रूप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

