24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरिया गांव ससुराल में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

डुमरिया गांव ससुराल में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

फोटो कैप्सन- रोते बिलखते परिजन, जांच करते पुलिस अधिकारी, प्रतिनिधि, कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया पुरबटोला ससुराल में बुधवार शाम एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृत युवक विक्की दास (25) पूर्णिया जिला के भवानीपुर बभनचक्का गांव का निवासी था. युवक डुमरिया में मिथिलेश सिंह के घर दो दिन पूर्व ससुराल आया हुआ था. मृत युवक की सास रमनी देवी ने बताया कि दिन में वह कृषि कार्य से बहियार चली गयी थी. पति ऑटो चलाने सुबह घर से बाहर चला गया था. उसने बताया कि उनका दामाद खाना खाकर पंखे के नीचे सोया हुआ था. शाम में उसकी बेटी कल्याणी देवी जब पति को चाय देने गयी तो दमाम को आवाज देने पर वह कुछ नहीं बोला और शरीर में किसी तरह का हरकत नहीं देखा. उनकी बेटी ने उसे इस बात का जानकारी दिया. उसके बाद दमाद को देखने से पता चला कि उसकी मौत हो गयी. मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी उसे नहीं है. पूर्णिया भवानीपुर बभनचक्का ग्राम निवासी युवक विक्की की शादी डुमरिया गांव में मिथिलेश सिंह के पुत्री कल्याणी से लगभग एक माह पूर्व हुई थी. घटना की जानकारी मृत युवक के परिजनों को दे दी गयी था. कुरसेला थाना पुलिस के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का आवश्यक पड़ताल किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये थाना ले जाने के प्रक्रिया में जुटी थी. परिजन दामाद के अचानक मौत से सदमे में थे. परिजन महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. आशंका जतायी जा रहा थी कि युवक की मौत शायद हदृयगति रुकने से हो गयी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel