31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छह सदस्य टीम ने पोठिया थाने की जमीन का किया भौतिक सत्यापन

छह सदस्य टीम ने पोठिया थाने की जमीन का किया भौतिक सत्यापन

Audio Book

ऑडियो सुनें

उच्च नयालय के आदेश पर टीम का किया गया है गठन फलका पटना उच्च न्यायालय में दायर वाद पर दिनांक 4 मार्च 2025 को पारित आदेश के आलोक में बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी के निर्देशानुसार गठित छह सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पोठिया थाना की विवादित जमीन का भौतिक सत्यापन किया. टीम में अपर समाहर्ता (आपदा) नूरुल एन, डीसीएलआर मंकेश्वर कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी मृदुलता कुमारी, पीजीआरओ कुमारी पूर्णिमा, फलका सीओ शोमी पोद्दार और पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार शामिल थे. टीम ने स्थानीय ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जमीन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की. लोगों ने टीम को बताया कि पोठिया थाना की स्थापना 1918 में हुई थी, और इससे पहले यहां एक पुलिस चौकी मौजूद थी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त भूमि उस समय के ज़मींदार द्वारा दान में दी गई थी, और यह थाना यहां 100 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है. अपर समाहर्ता (आपदा) नूरुल एन ने बताया कि थाने की भूमि विवाद की गहन जांच के लिए यह टीम गठित की गई थी. पूरी जमीन की जांच की और स्थानीय बुजुर्गों सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए. 10-15 बुजुर्गों ने यह बयान दिया कि 1918 से पहले यहां पुलिस चौकी थी और 1918 में ओपी (आउटपोस्ट) के रूप में इसकी स्थापना हुई थी. संपूर्ण जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel