कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित आईटीबीपी कैंप के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी स्थिति गंभीर बनी रही और अंततः चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरेश दास 40 वर्ष, पिता रामजनम राय, कुशमारी, थाना रीगा, जिला सीतामढ़ी के रूप में की गई है. कोढ़ा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है. ग्रामीणों ने सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

