बरारी प्रखंड के दक्षिणी भंडारतल पंचायत समिति सदस्य सह उचला मुस्लिम टोला निवासी एनुल हक का असामयिक निधन की खबर से पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. उचला स्थित निवास पर प्रमुख, उप प्रमुख, पंसस, मुखिया, सरपंच व ग्रामीण लोगों की भीड़ दर्शन करने को उमड़ पड़ी. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तौकीर आलम, प्रमुख तसलीमा खातुन, इलियास, उप प्रमुख रैनी कौर, मुखिया इब्राहिम, सरपंच अरजुन सिंह ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, इलियास, पंचायत के मुखिया इब्राहिम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृदु भाषी एनुल की कमी को पूरा करना संभव नहीं है. एनुल 58 वर्ष के थे. अपने पीछे पत्नी फरीदा खातुन, पुत्री मंजूसा व हीना प्रवीण पुत्र सलीम, तौफीक, मुश्फिक, मोतिबुर को छोड़ गये. परिजनों के क्रन्दन से पूरा गांव सहम गया. कांग्रेस नेता तौकीर ने एनुल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. समिति सदस्य मिथिलेश यादव, शंकर यादव, पूर्व प्रमुख मंजूर आलम, जुबेर आलम, मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम, मसकुर आलम, उपमुखिया सुनील मंडल, शेख हिदायत, मतीन सहित पंचायत समिति सदस्य व मुखिया ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

