– भू अर्जन निदेशालय के निदेशक ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को भू-अर्जन निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी राजस्व महाअभियान (दिनांक 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025) के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय ने अवगत कराया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर, पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है. बैठक में उन्होंने कि इस अभियान के तहत राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया जायेगा. इस दौरान संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी के ऑनलाइन निष्पादन, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर आयोजित शिविरों में आवेदन प्राप्त किया जायेगा. यह भी बताया कि छूटी हुई जमाबंदी की भी आवेदन लेकर ऑनलाइन किया जायेगा. यह अभियान भूमि अभिलेखों के सुधार एवं अद्यतनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय ने सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है. घर-घर जमाबंदी वितरण के लिए गठित दलों को सहयोग प्रदान करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच तथा विशेष रूप से वार्ड सदस्य, पंचों के द्वारा सहयोग प्राप्त करके राजस्व महाअभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक में निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय के साथ-साथ बंदोबस्त पदाधिकारी नरेश झा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्ता कटिहार के अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

