अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड-13 में मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. चपेट में आकर एक परिवार का एक घर जलकर राख हो गया. अगलगी में अग्नि पीड़ित परिवार का वस्त्र, बर्तन, अनाज एवं घरेलू सामान सहित नगदी जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटे इतना तेज थी कि देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगा रहे है. अग्नि पीड़ित अनिता देवी ने बताया कि वे लोग खाना बना रही थी. वे बाहर कुछ लाने के लिए चली गई थी. वापस आई तो देखी कि घर में आग लग गया है. ग्रामीण दौड़कर आये. अगलगी की घटना में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है. सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के माध्यम से अग्नि पीड़ित परिवार को पॉलिथीन सीट एवं डिग्निटी किट उपलब्ध करायी गयी है. अग्नि पीड़ित को जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

