10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लायंस क्लब की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कटिहार लायंस क्लब कटिहार की ओर से मिशन खुशी के तहत अजबलाल चिल्ड्रंस अकादमी जूनियर स्कूल में बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन अध्यक्ष लायन काजल महासेठ, कमेटी चेयरपर्सन लायन वाणी मेंघानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष भारती, प्रिंसिपल रचना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्ष काजल महासेठ ने कहा कि इंटरनेशनल के निर्देशानुसार मिशन खुशी के तहत यह शिविर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाया. लायंस क्लब कटिहार का अपना 60 वर्षों का इतिहास रहा है. लोगों की सेवा मे अग्रणी भूमिका निभा रहा. लायन वाणी मेंगानी ने कहा, बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और आगे भी ऐसे शिविर लगाये जायेंगे. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से बताया गया कि इस शिविर में 120 बच्चों का स्वास्थ्य जांच डॉ आशीष भारती ने कराया गया. डॉ आशीष भारती ने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के गुर बताते हुए जंक फ़ूड से दूरी बनाने की सलाह दी. लायन पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, स्वर्ण चमरिया, सुनील पोद्दार, लायन अपर्णा जायसवाल, सुनील मेंघानी भी उपस्थित थे. उन्होंने शिविर संचालन मे सहयोग किया. स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षकों ने क्लब के किये कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel