13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

– राजवाड़ा मां बमकाली मंदिर प्रांगण में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा मां बमकाली मंदिर प्रांगण में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें लगभग दो हजार कुंवारी कन्याएं व महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलशयात्रा रन कोसी घाट काली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर त्रिवेणी चौक, दिवानगंज, पंचवटी, नया टोला के रास्ते रौतारा, पलटनिया होते हुए माता बम काली मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई. आयोजनकर्ताओं व समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे सीमांचल व अन्य पड़ोसी राज्यों में प्रसिद्ध मां बम काली मंदिर राजवाड़ा में 72 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को कलशयात्रा के साथ 22 व 23 अप्रैल को संकीर्तन व रासलीला का आयोजन किया गया है. जिससे बंगाल की सुप्रसिद्ध रासमंडली के द्वारा भक्ति पाठ के आयोजन के साथ 24 अप्रैल को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी व प्रसिद्ध गायिका स्नेहा सरगम द्वारा भक्ति गीत व राहुल बिहारी के द्वारा झांकी का आयोजन किया जायेगा. मौके पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ऐसे आयोजन से गांव में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है. गांव में आपसी सोहार्द व भाईचारा कायम होता है. साथ ही गांव की संस्कृति जीवित रहती है. बताया यह हजारों साल पुरानी मंदिर है. जहां प्रतिमा की नहीं वृक्ष की पूजा होती है. यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद भक्तों की पुरी होती है. भव्य यज्ञ व संकीर्तन के सफल आयोजन को लेकर समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासियों द्वारा श्रम दान किया जा रहा है. इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं के साथ समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel