कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत सरकार भवन के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ फुलवरिया वार्ड संख्या-5 निवासी जवाहर झा 55 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वो भैसदीरा से जजमानी कर अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे पंचायत सरकार भवन के समीप पहुंचे. उसी समय रामपुर दिशा से तेज रफ्तार में आ रही फ्लिपकार्ट की एक डिलीवरी पिकअप वैन, जिसका चालक जियाउल था. सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवाहर झा के सिर का कुछ मांस बाइक और वाहन के हिस्सों में फंस गया. गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी स्थिति नाजुक हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुंचाया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के चाचा रमन कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर झा एक मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके पीछे पत्नी चंपा देवी, तीन बेटियां और एक 12 वर्षीय बेटा नितेश झा है. हादसे के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. नितेश सहित सभी बच्चे सदमे में हैं. घटना के बाद डिलीवरी वैन चालक जियाउल मौके से फरार हो गया. हालांकि पिकअप वाहन और उसमें लदा फ्लिपकार्ट का सामान घटनास्थल पर ही छोड़ गया. कोढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वाहन को जब्त किया और ग्रामीणों से बयान लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है