20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मखाना खेत देखने गये किसान की पोखर में डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हाल

मखाना खेत देखने गये किसान की पोखर में डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हाल

फलका पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा पंचायत के लीरा धार बहियार में मखाना खेत देखने गये किसान की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक का शव बुधवार को पोखर से बरामद हुआ. स्थानीय मुखिया प्रीति पटेल व पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल के द्वारा घटना की जानकारी अंचलाधिकारी फलका व पोठिया थानाध्यक्ष को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना के एसआई डोली कुमारी व राजस्व कर्मचारी अजय कुमार मंडल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भंगहा पंचायत के वार्ड संख्या तीन के मुकेश कुमार मंडल उमर 38 वर्ष मंगलवार की संध्या लीढ़ा धार बहियार अपना मखाना खेत देखने गए थे. खेत देखकर वापस लौटने के क्रम में उनका पेर पोखर में फिसल गया और वे डूब गया. इधर परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया. कहीं कुछ पता नहीं चल खोजबीन के क्रम में बुधवार को की सुबह पोखर में मुकेश कुमार मंडल का शव बरामद हुआ. परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रीति पटेल पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल मामले की सूचना अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार, फलका एवं पोठिया थाना अध्यक्ष को दी. घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को वहां जांच के लिए भेजा. पोठिया थाना के एसआई डोली कुमारी सदलबल के साथ स्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार मंडल प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की संध्या भी अपना खेत देखने गए थे. खेत देखकर लौटने के क्रम में बगल के पोखर में वे डूब गये. उनका काफी खोजबीन किया गया मगर कहीं कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह उनका शव पोखर से बरामद हुआ. मृतक का शव बरामद होते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है. घर का कमाने वाला एक वही अकेला था. जिसके कमाने से घर का भरण पोषण होता था. स्थानीय समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत सहायता की राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel