7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानंदा के तांडव से एक दर्जन गांव का अस्तित्व हो चुका है समाप्त

महानंदा के तांडव से एक दर्जन गांव का अस्तित्व हो चुका है समाप्त

बलिया बेलौन प्रत्येक वर्ष महानंदा नदी इस क्षेत्र के लिए काल बनकर आती है. जुलाई, अगस्त के महीने में बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण अभी से सहमे हुए हैं. इस क्षेत्र में महानंदा का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में भीषण कटाव होता है. अधिक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आने पर सब कुछ बहा कर अपने साथ लेकर जाती है. महानंदा नदी कटाव से शिकारपुर पंचायत का माहीनगर, नाजीरपुर, तैयबपुर पंचायत का रैयांपुर, बेनीबाडी, खाडीटोला, रिजवानपुर पंचायत का रतनपुर, भौनगर पंचायत का मंझोक, धपरसीया पंचायत का मोहना, बलीहारपुर, मुकुरिया आदि गांव का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो गया है. उक्त गांव के अधिकांश परिवार तटबंध पर झोपड़ी बनाकर कर कई दशकों से विस्थापित का जीवन जी रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महानंदा पुर्वी तटबंध में मीनापुर से शेखपुरा, तैयबपुर, कुरूम होते हुए कस्बा टोली तक हजारों विस्थापित परिवार रह रहे है. यह सभी भुमिहिन परिवार है. सरकार के द्वारा ऐसे परिवारों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करा कर बसाने की घोषणा छलावा साबित हो रहा है. उक्त गांव का आज नाम लेने वाला तक नहीं है. नदी कटाव से विस्थापित हुए सुखी सम्पन्न लोग दुसरे पंचायतों में जा बसा है. कहते हैं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद कहते हैं कि 80 के दशक में बेनीबाडी एक आदर्श गांव था. उस समय यहां साक्षरता दर ग्रामीण क्षेत्र में सब से अधिक था. प्राय सभी परिवार से कोई ना कोई सरकारी सेवा में कार्यरत थे. लेकिन आज इस गांव का नाम लेने वाला तक नहीं है. स्थानीय मुखिया मारूफ अहसन ने बताया की यहां सभी जात धर्म के लोग आपसी भाईचारा के तहत रहते थे. लेकिन नदी कटाव के कारण सभी लोग बिखर गया है. यहां मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र एक ही जगह स्थित थी. यह सभी नदी के काल में जा मिला है. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा की सरकार ने कटाव रोधक कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नदी कटाव से दर्जनों गांव का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कोई नाम लेवा नहीं है. यही हाल माहीनगर, मंझोक, जीतवारपुर, मुकुरिया, मोहना, बलीहारपुर आदि गांव की है. तहमीद सद्दाम, इनायत राही, अफरोज आलम, हसनैन रेजा, रागिब शजर, असरार अहमद आदि ने बताया की विस्थापित सभी सुखी सम्पन्न गांव था. नदी कटाव के कारण गांव अस्तित्व समाप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel