20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा इस्लामिया लगुवा में दो दिनों में निकले एक दर्जन सांप, दहशत

मदरसा इस्लामिया लगुवा में दो दिनों में निकले एक दर्जन सांप, दहशत

– बीइओ ने पठन- पाठन स्थगित रखने का दिया निर्देश आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित इस्लामिया मदरसा इन दिनों सांपों का डेरा बना हुआ है. इस सरकारी मदरसे से दो दिनों में लगभग एक दर्जन विषैले सांप निकल चुके हैं. जहरीले सांपों को देखकर बच्चे बेहद भयभीत हैं. दहशत के मारे बच्चों ने मदरसा आना बंद कर दिया है. गुरुवार को भी गेहूंवन सांप उक्त मदरसे के वर्ग कक्ष में मौजूद देखा गया. इसे देखकर शिक्षकों के रौंगटे खड़े हो गये. मदरसे के हेड मौलबी अयूब ने बताया कि बुधवार से लेकर अब तक लगभग एक दर्जन जहरीले सांप निकल चुके हैं. बंगाल से सपेरों को बुलाकार सांपों को बाहर निकाला गया है. सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. उक्त मदरसे से निकलने वाले सभी सांप गेहूंवन सांप है जो अत्यंत विषधर होते हैं. अगर किसी को भी यह सांप काट ले तो यह मान कर चलें कि उसका बचना मुश्किल है. कहते हैं अभिभावक अभिभावकों अब्दुर रज्जाक, अंजार आलम, अब्दुल खालिक, जलील, नजमुल हक, अब्दुल मन्नान, अखतर, नौशाद आलम, रुस्तम ने बताया कि उक्त मदरसे के पूरब तरफ वाला वर्ग कक्ष पूरी तरह से टूट फुट चुका है. दीवार एवं नीचे फर्श की स्थिति अत्यंत ही जर्ज़र हो चुकी है. उन्होंने शिक्षा विभाग से अविलंब उक्त मदरसे की पुरी तरह से साफ-सफाई तथा कमरों के जीर्णोद्धार की मांग की है. कहते है बीइओ ——————– इस संबंध में बीइओ बारसोई मुमताज अहमद ने बताया कि बच्चों व अभिभावकों में उपजे दहशत को देखते हुए तत्काल एक सप्ताह के लिए मदरसे में पठन पाठन को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि साफ- सफाई के पश्चात तथा स्थिति समान्य होने के बाद ही मदरसा सुचारु रूप से जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel