9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में बाल मेला का किया आयोजन

स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में बाल मेला का किया आयोजन

कटिहार बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल मेला का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, विद्यालय के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार, चेयर वूमेन मधु कुमार, संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अविनाश, प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्या जयदीप चट्टोपाध्याय ने अतिथियों की स्वागत पुष्पगुच्छ, मोमेंटो तथा शॉल ओढ़कर किया. मीडिया प्रभारी कौशिक कर ने बताया कि बाल मेले को भव्य एवं आकर्षक रूप दिया. 700 से भी अधिक बच्चों ने 120 स्टॉल लगाया. जिसमें तरह-तरह का भारतीय व्यंजनों, शाकाहारी तथा मांसाहारी खानपान के दुकाने, मनोरंजन से भारा तरह तरह का गेम, भूत बंगला कई तरह का झूला, मटका फोड़, बच्चों के लिए मिकी माउस का झूला जैसे आदि कई तरह का दुकाने लगाए गये. प्रातः 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक इस मेले में आगंतुकों तथा दर्शकों के लिए मनोरंजन का भरपूर संसाधन उपलब्ध था. बच्चों में उत्साह और जोश अस्पष्ट दिख रहा था. मेले की संचालन,निगरानी उप प्राचार्या जयदीप चट्टोपाध्याय, विद्यालय समन्वयक पवन कुमार, सीबीएसई इंचार्ज शैलेन्द्र वर्मा, कौशिक कर द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel