कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के कारी कोसी कुम्हानिया घाट में रविवार की देर शाम हुई एक दर्दनाक घटना में सहायक थाना क्षेत्र के लालियाही निवासी 45 वर्षीय सोहेल पासवान की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सोहेल रोजाना की तरह मवेशियों के लिए घास काटने कुमहनिया घाट गये हुए थे. देर शाम घर लौटने के क्रम में अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़े. चूंकि उन्हें तैरना नहीं आता था इसलिए डूबने से उनकी मौत हो गयी. आसपास लोगों की जब उन पर नजर पड़ी तो उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सोहेल को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर सहायक थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

