बरारी बरारी थानान्तर्गत सेमापुर ओपी के सकरेली पंचायत के सकरैली निवासी किसान अकबर आलम का सर से खून बहता पुअनि दशरथ कुमार दलबल के साथ सीएचसी बरारी में उपचार के लिए लाया. सेमापुर पुलिस की निगरानी में किसान अकबर का उपचार डॉ रवि कुमार व विनोद राम ने करते हुए बताया कि सर में जख्म है. ऐसा प्रतीत होता हैं कि नुकीली लोहा से चोट लगी है श. मक्का व्यवसायी मखनाधार निवासी राजा बाबू को हाथ में चोटे लगी थी. डॉ ने दोनो का उपचार कर दवाई दी. किसान अकबर ने बताया कि मक्का की बिक्री व्यवसायी राजा बाबू को किया था. बकाया राशि बुधवार को देने की बात कही थी. लेकिन जब मक्का का बकाया राशि मांगने गया तो राशि देना तो दूर की बात तीन चार लोगों के साथ मारपीट कर सर फोड़ दिया. मक्का का लोहे का सिक से सिर पर जानलेवा हमला किया. अकबर ने बताया कि एक तो मक्का उधार दिया. राशि मांगने पर मारपीट किया. कुछ लोग वहां नहीं पहुंचते को किसी भी प्रकार की घटना घट सकती थी. सेमापुर थाना में घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. मक्का के कई किसानों ने बताया कि पंचायत भी की जा रही है. घटना पर संज्ञान लेने की जरूरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. बताना होगा कि मक्का का सीजन हैं इसी तरह घटना घटी तो किसान परेशान होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

