अमदाबाद प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेले का प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रणवीर कुमार व प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, डॉ बलराम मंडल, वसीम रजा, जयशंकर मंडल, गुलाम रब्बानी इत्यादि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया. संकुल स्तरीय विद्यालयों से शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री प्रस्तुत किया. जिसमें विलोम शब्द आसानी से सीखाने, स्त्रीलिंग व पुर्लिंग की पहचान कराने, संवेग के सिद्धांत, हृदय व किडनी की कार्य सिद्धांत, प्रकाश संश्लेषण, 12 खड़ी को आसानी से सीखाने की तरीके सहित अन्य शिक्षण अधिगम सामग्री प्रस्तुत किया गया था. प्रभारी बीइओ रणवीर कुमार ने मेले में प्रस्तुत शिक्षण अधिगम सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया. उमवि पहाड़पुर को प्रथम व खट्टी टोला को द्वितीय स्थान व मध्य विद्यालय पार दियारा कीर्ति टोला को तृतीय स्थान मिला. उमवि पहाड़पुर को शिक्षण अधिगम सामग्री प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम रजा को पुरस्कृत किया गया. खट्टी टोला को द्वितीय व मध्य विद्यालय पार दियरा कीर्ति टोला के छात्र-छात्राओं को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. बीइओ ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रशंसा की. छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें. इस दौरान ममता कुमारी, ब्रजेश कुमार, शिवानी, महेश रविदास, राजाराम शाह, गोपाल चंद्र, नंदकिशोर सिंह, कृष्ण मुरारी साह, बदरे आलम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

