आक्रोश . रंगदारी देते-देते आजिज आ गये थे बिघोर हाट के दुकानदार
Advertisement
ठेकेदार से भी मांगी थी रंगदारी
आक्रोश . रंगदारी देते-देते आजिज आ गये थे बिघोर हाट के दुकानदार बिघोर हाट से रंगदारी वसूल कर जा रहे दो बदमाशों की दुकानदारों द्वारा की गयी पिटाई एक दिन के आक्रोश का परिणाम नहीं है. यहां के दुकानदार इन अपराधियों से तंग आ गये थे और आखिरकार उनके सब्र का बांध भी टूट गया. […]
बिघोर हाट से रंगदारी वसूल कर जा रहे दो बदमाशों की दुकानदारों द्वारा की गयी पिटाई एक दिन के आक्रोश का परिणाम नहीं है. यहां के दुकानदार इन अपराधियों से तंग आ गये थे और आखिरकार उनके सब्र का बांध भी टूट गया. हालांकि दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त में हैं, इसलिए पूछताछ में रंगदारी के कुछ और मामलों के खुलासे होने की संभावना है.
बारसोई : प्रखंड के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों एवं गांवों को जोड़ने के उद्देश्य से गांजन घाट पर बनने वाले पुल के एप्रोच का काम कर रहे संवेदक को पिछले दिनों अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इसकी लिखित शिकायत 20 मई को करते हुए ठेकेदार आफताब कंचन ने एसडीओ बारसोई से करते हुए निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस बल की मांग की थी. अपने मांग पत्र में श्री कंचन ने लिखा है कि हाल ही में डीएम के निर्देशानुसार गांजन पुल के दोनों छोर पर एप्रोच में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. इसे कुछ लोगों ने बाधित करने का प्रयास किया.
इतना ही नहीं शाम के वक्त हरवे हथियार के साथ पहुंचकर जान मारने की धमकी दी और कार्य रुकवा दिया. इसके चलते सभी कर्मी काम छोड़कर भाग चुके हैं. श्री कंचन ने यह भी आरोप लगाया है कि काम फिर से शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी. ऐसी मांग फोन पर लगातार की जा रही है. हालांकि श्री आफताब कंचन ने अपने मांग पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा है. पर, बिघोर हाट में दुकानदारों से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की घटना तथा दुकानदारों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को एकजुट होकर अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के बाद संवेदक द्वारा शक की सुई दोनों रंगदारों पर जा रही है. दोनों अपराधी मो राजा व मो खलील बिघोर व गांजन के ही रहने वाले हैं. उनके क्रिया-कलाप से तथा अनेकों लोगों को उक्त दोनों अपराधियों द्वारा दी गयी धमकी व प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, कि इसमें इनकी संलिप्तता हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement